नर्मदापुरम/ जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत पचमढ़ी में मतदाता जागरूकता के लिए वाहन रैली का आयोजन किया गया। रैली में टैक्सी संघ पचमढ़ी द्वारा बड़ी संख्या में जिप्सी वाहन उपलब्ध कराये गये। वाहन रैली में पचमढ़ी की शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राएँ, शिक्षकगण, आर्मी एजुकेशन पचमढ़ी के बीएड ट्रेनर आदि बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। उक्त रेली में चुनाव की महत्वता स्लोगन का वाचन किया गया, उक्त रैली को तहसीलदार पिपरिया वैभव वैरागी द्वारा झंडी दिखा कर रवाना किया गया।रैली में मुख्य कार्यपालन अधिकारी रविप्रकाश नायक, एवं आयोजन हेतु समस्त स्टाफ ने भाग लेकर रैली को सफल बनाया। रैली समापन के उपरान्त पर तहसीलदार पचमढ़ी / पिपरिया द्वारा टॅक्सी संघ, स्कूलों के शिक्षक, छात्र-छात्राओं एवं साडा पचमढ़ी का आभार व्यक्त किया गया।
*💫🌈मतदाताओं को जागरूक करने वाहन रैली का किया गया आयोजन*
September 01, 2023
0