Type Here to Get Search Results !

*🌈💫ट्राइडेन्ट ग्रुप बुधनी के मेगा दिवाली मेला-2023 का भव्य समापन,मेले मे उमडाजन*

नर्मदापुरम।सिहोर जिले में स्थित ट्राइडेन्ट ग्रुप, नर्मदापुरम रोड़ बुधनी के परिसर में हर वर्ष लगने वाले दिवाली मेले का इन्तजार स्थानीय तथा आस-पास के जिलों के निवासियों को हर वर्ष रहता है। क्यों कि इस मेंले में उन्हें ट्राइडेन्ट ग्रुप के विश्वस्तरीय उत्पाद को कम कीमत पर खरीदने का अवसर मिल जाता है। ट्राइडेन्ट ग्रूप ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चार दिवसीय मेगा दिवाली मेला-2023 का आयोजन दिनांक 02 नवंबर से 05 नवंबर तक किया था। इस वर्ष आयोजित भव्य मेले में ट्राइडेन्ट ग्रूप ने अपने विश्व स्तरीय उत्पाद जैसे बेडशीट, टॉवेल, कम्फर्टर, दोहर, पिलो, पिलो कवर, ट्राइडेन्ट के पेपर इत्यादि भारी छूट के साथ विकय (सेल) के लिये उपलब्ध कराया था। जिसको खरीदने के लिये हर दिन हजारों कि संख्या में उमड़े लोगों ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ खरीददारी का भरपूर आनन्द लिया। ट्राइडेन्ट ग्रुप द्वारा इस वर्ष मेंले के भव्य आयोजन से मेंले में आये लोग काफी खुश दिखे। इस वर्ष का मेला क्षेत्र काफी बड़ा और शानदार तरीके से सजा हुआ था। ट्राइडेन्ट के उत्पाद के विकय (सेल) के साथ-साथ, मेले में नाना प्रकार के खान-पान के स्टाल, दूसरे उत्पादों के स्टाल, दू व्हीलर, फोर व्हीलर विक्रय के स्टाल, झूले, बच्चों के मनोरंजन के खेल, आदि साथ ही विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत संगीत संध्या का भी आयोजन गया। जिननें प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति की संपूर्ण व्यवस्था की गई थी।जिसका स्थानीय और आस - पास के जिलों से आये हजारों लोगो ने अपने परिवार तथा दोस्तों के साथ भरपूर लुफ्त उठाया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.