नर्मदापुरम/ सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो इस उद्देश्य के साथ रविवार को लायंस क्लब नर्मदापुरम द्वारा मतदाता जागरूकता अंतर्गत वाहन रैली निकाली गई। कलेक्टर नर्मदापुरम श्री नीरज कुमार सिंह ने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर श्री डी एस दांगी ,सहित अन्य गणमान्य नागरिक व लायंस क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।
*💫🌈सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो*.....*💫🌈मतदाता जागरूकता के लिए निकली गई वाहन रैली*
November 04, 2023
0