Type Here to Get Search Results !

*💫🌈ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर तीन जोड़ी गाड़ियों के प्रायोगिक ठहराव की अवधि 08 जुलाई 2024 तक बढ़ी*

नर्मदापुरम। रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल मंडल के ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर गाड़ियों के दिए गए प्रायोगिक ठहराव की अवधि को अगले छः माह तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।जिसके सनुसार गाड़ी संख्या 11057 छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस, 11058 अमृतसर-छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस, 19343 इंदौर -सिवनी पँचवेली एक्सप्रेस, 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पँचवेली एक्सप्रेस, 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 08.07.2024 तक ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर ठहराव लेकर गन्तव्य के लिए रवाना होंगी।**गाड़ी की समय-सारणी*-गाड़ी संख्या 11057 छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर 14.08 बजे पहुँचकर, 14.10 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11058 अमृतसर-छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर 10.07 बजे  पहुंचकर, 10.09 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 19343 इंदौर- सिवनी पँचवेली एक्सप्रेस ओबेदुल्ला गंज  स्टेशन पर 19.05 बजे पहुँचकर, 19.07  बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर 06.30 बजे पहुँचकर, 06.32 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।गाड़ी संख्या 18237 कोरबा- अमृतसर एक्सप्रेस ओबेदुल्ला गंज स्टेशन पर 05.22 बजे पहुँचकर, 05.24 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर 18.33 बजे पहुँचकर,18.35 बजे गन्तव्य के लिये प्रस्थान करेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.