Type Here to Get Search Results !

*💫🌈मोरण्ड गंजाल सयुक्त सिंचाई परियोजना से सबंधित 14 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा*

नर्मदापुरम/ सिवनीमालवा। मोरण्ड गंजाल सिंचाई परियोजना, मोरघाट के प्रभावित व्यक्तियों ने 14 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन मे बताया गया कि जमीन के बदले जमीन (मुख्य मांग) या तहसील सिवनी मालवा के अंतर्गत ग्रामों की कलेक्टर गाईड लाईन में जो सबसे अधिक है के मान से मुआवजा राशि दी जावे, जिससे तहसील सिवनी मालवा क्षेत्र में जमीन खरीद सकें। प्रभावित हितग्राहियों की के, सी,सी, का ऋण माफ किया जाये। प्रत्येक परिवार को भरण- पोषण हेतु 10 एकड प्रति व्यक्ति जमीन उपलब्ध करावे। आदिवासी है तो जंगल है। जंगल है तो जीवन में जिन कृषकों का शासकीय भूमि पर बर्षों से कब्जा है। उन्हें कब्जा के आधार पर मुआवजा राशि प्रदान की जाये।मकान बनाने की जगह 100 X100मवेशियों के लिये जगह अलग से 50 X 50 18 उम्र के व्यवस्क लोगों का अलग परिवार की श्रेणी में रखा जावे।प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को योग्यता अनुसार परियोजना में नौकरी।प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य को 20 लाख रूपये दिये जाये।बालक एवं बालिकाओं के लिये खेल परिस्र 06 एकड,चरनोई का रकबा,. विस्थापितों के लिये कालोनी निर्माण जिसमें सार्वजनिक चौपाल, सार्वजनिक सामुदायिक भवन, सामुदायिक चिकित्सालय, शमशान घाट जानवरों का चिकित्सालय, गौ-शाला. जिम (व्यायाम शाला) सार्वजनिकं तालाब, सार्वजनिक बगीचा जिसमें फलदार वृक्ष व अन्न प्रजाति के वृक्षोंजाये, सार्वजनिक पानी की टंकी, ग्राम के सभी देवी -देवताओं के मंदिरों का पक्का निर्माण, 12 वी तक स्कूल,आई,टी टी आई.ग्राम के बालक एवं बालकों के लिए पुस्तकालय.,मवेशियों के पानी पीन के लिये होदी।जलाउ लकड़ी के लिये निस्तार की जगह। मोरण्ड गंजाल सिंचाई परियोजना ग्राम मोरघाट से संबधित समस्त दस्तावेज विभाग द्वारा विशेष 01 सप्ताह में निःशुल्क उपलब्ध जावे। अनुरोधः- मोरण्ड गंजाल रासिक उपलबध कलाये जाये ॥रपाट, में परियोजना से संबंधित कार्यों की जानकारी पूर्व में ग्राम सभा आयोजित कर बताना होगा। विशेष अनुरोधः- मोरण्ड गजाल सिंचाई पारिथायोजित कर बदतान्नकायों में डूब प्रभावित हितग्राहियों को प्रथम स्थान दिया जावे। विशेष अनुरोध मोरण्ड गंजाल सिंचाई परियोजना में मशीनरी करण का कम उपयोग किया जावे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.