नर्मदापुरम/इटारसी। मुक्तिधाम गोची तरौंदा मार्ग पर वैष्णवी कॉलोनी परिसर में श्री लक्ष्मी नारायण पंचकुंडी महायज्ञ का चतुर्थ दिवस है ।सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु यज्ञ की परिक्रमा करने पहुंच रहे हैं। होलीपुरा से आए यज्ञ के आचार्य पंडित विजय पांडे ने व्यास पीठ से संबोधित करते हुए कहा कि ईश्वर की सत्ता सर्वव्यापी है। इसका निर्णय अंतिम होता है ।उसके बाद किसी अदालत में सुनवाई नहीं है । सनातन संस्कृति के अनुसार दो ही रास्ते होते हैं मोक्ष मिलेगा या दुर्गति प्राप्त होगी। जिसमें नर्क भी भोगना पड़ सकता है। श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का उद्देश्य केवल इतना है जिस क्षेत्र में यज्ञ हो रहा है यहां पर खुशहाली रहे ,परिवारो में समन्वय बना रहे तथा धर्म के प्रति नागरिकों की आस्था और बड़े ।श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ से जहां वातावरण शुद्ध होगा वही श्रद्धालुओं को धार्मिक लाभ भी प्राप्त होगा। यज्ञ के विश्राम के पश्चात सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया।लक्ष्मी नारायण यज्ञ प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एवं दोपहर 2:00 बजे से सायंकाल 5:00 बजे तक हो रहा है। यजमान के रूप में राममोहन पटेल-श्रीमति ज्योति पटेल,जगमोहन पटेल-श्रीमति संध्या पटेलबाबूजी मलैया-श्रीमति भागवति बाई,विमल चौधरी-श्रीमति राजा बाई, रूपरामचौधरी-श्रीमति शीलू ,वाल कृष्ण भट्ट-श्रीमति प्रमिला भट्ट श्रीकृष्ण चौरे-श्रीमती गुलाब बाई शामिल हुए।
*🌈💫ईश्वर की सत्ता सर्वव्यापी है ; आचार्य विजय पांडे*
January 19, 2024
0