नर्मदापुरम। होशंगाबाद-पिपरिया हाईवे निमसाडिया रोड पर डंपर और कंटेनर मे टक्कर होने की खबर है।सूत्रों की माने तो कंटेनर में से ड्राइवर को बड़ी मुश्किल से निकाला गया। 108 के पायलट संतोष कुमार यादव ईएमटी लोकेंद्र सिंह की तत्परता से मरीज को होशंगाबाद जिला अस्पताल पहुंचाया गया। ड्राइवर का नाम दीपक पिता सुरेश यादव निवासी इंदौर बताया जा रहा है।
*💫🌈निमसाडिया रोड पर डंपर और कंटेनर मे टक्कर,108 ने घायल ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया*
February 14, 2024
0