नर्मदापुरम/ जिला प्रशासन एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, नर्मदापुरम के द्वारा गुरुवार को जिला स्तरीय रोजगार दिवस का आयोजन स्थानीय शासकीय नर्मदा महाविद्यालय,नर्मदापुरम में आयोजित किया गया हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष नगर पालिका नर्मदापुरम श्रीमती नीतू यादव, उपाध्यक्ष अभय वर्मा उपस्थित थे।महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कैलाश माल ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की स्वरोजगार योजना के तहत दिनांक 01/12/2023 से दिनांक 31/01/ 2024 तक जिले के कुल 4723 हितग्राहियों को 2413.84 लाख राशि का हितलाभ वितरण किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत देवेन्द्र राजपूत को 25.00 लाख रुपए, अरविंद कुमार बामने को प्रधानमंत्री रोजगार कार्यक्रम अंतर्गत 10.00 लाख रुपए, श्री संदीप चौधरी को संत रविदास स्वरोजगार योजना अंतर्गत 5.25 लाख रुपए, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत पीएम स्वनिधि योजना में 03 हितग्राहियों को 10-10 हजार रुपये एवं अन्य को हितलाभ वितरण किया गया।इस अवसर पर जिला मुरैना में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस का सीधा प्रसारण जिला स्तर पर किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक सेडमेप श्री पंकज कुमार, एवं कार्यक्रम का आभार प्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र डॉ. गुंजन जैन द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया प्राचार्य, शासकीय नर्मदा महाविद्यालय, प्राचार्य, शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, नर्मदापुरम विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, योजना के लाभार्थी एवं नव उद्यमी उपस्थित थे।
*🌈💫जिला स्तरीय रोजगार दिवस : 4723 हितग्राहियों को 2413.84 लाख राशि का किया गया हितलाभ वितरण*
February 01, 2024
0