Type Here to Get Search Results !

*🌈💫पमरे ने ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू से 6900 करोड़ रूपये से अधिक का राजस्व अर्जित किया*

नर्मदापुरम।पश्चिम मध्य रेल जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मण्डलों में रेलवे राजस्व वृद्धि के लिए निरंतर प्रयासरत है।अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 तक पश्चिम मध्य रेल ने कुल रुपये 6924 करोड़ 02 लाख का राजस्व (ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू) अर्जित किया, जो विगत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व रुपये 6411 करोड़ 12 लाख से 08 प्रतिशत से अधिक है।अकेले जनवरी माह की बात करे तो पश्चिम मध्य रेल ने कुल रुपये 756 करोड़ 93 लाख का राजस्व (ऑरिजि नेटिंग रेवेन्यू) प्राप्त हुआ, जो विगत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व रुपये 700 करोड़ 99 लाख से लगभग 8 प्रतिशत अधिक है। इस तरह यदि *मद वाइस आय* पर नजर डालें तो चालू वित्तीय वर्ष के दस माह यानी अप्रैल 2023से जनवरी 2024 तक पमरे ने यात्री यातायात से रुपये 1951 करोड़ 03 लाख, माल यातायात से रुपये 4683 करोड़ 95 लाख, अन्य कोचिंग मद में रुपये 136 करोड़ 97 लाख एवं विविध आय यानि संड्री से रुपये 152 करोड 07 लाख का रेलवे राजस्व* प्राप्त किया है। इस प्रकार मद वाइस अकेले जनवरी माह की बात करे तो पमरे की ओरिजनेटिंग रेवेन्यू के अंतर्गत यात्री यातायात से रुपये 178 करोड़ 93 लाख, माल यातायात से रुपये 547 करोड़ 76 लाख अन्य कोचिंग मद में रुपये 12 करोड़ 80 लाख एवं विविध आय यानि संड्री से रुपये 17 करोड 44 लाख का रेलवे राजस्व प्राप्त किया है।पश्चिम मध्य रेलवे तीनों मण्डलों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा द्वारा रेलवे राजस्व वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.