गाडरवारा। विगत दिवस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनवारी के माध्यमिक शिक्षक हल्केवीर पटेल को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार,नई दिल्ली द्वारा 11000 रुपये कीमत की ज्ञान वर्धक साहित्यिक पुस्तकें भेंट स्वरूप डाक द्वारा भेजी गईं। विगत वर्षों से शिक्षक हल्केवीर लगातार शिक्षा क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देते आ रहे हैं। इन्होंने ग्राम तूमड़ा की एक सामान्य प्राथमिक शाला को अपने अथक प्रयासों से राज्य स्तरीय आदर्श रूप प्रदान किया और यहीं 20 वर्षों तक शिक्षा क्षेत्र में अनेक नवाचार किये। एक आदर्श शिक्षकीय सेवा प्रदान करते हुए राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हुए।शिक्षण के साथ-साथ साहित्य और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने वाले नवाचारी शिक्षक हल्केवीर वर्तमान में ग्राम बनवारी के हायर सेकंडरी विद्यालय में अपनी उत्कृष्ट सेवा प्रदान कर रहे हैं यहाँ इन्होंने एजुकेशन- एक्स्प्रेस का संचालन कर अपने विद्यालय क्षेत्र के आठ गांवों में शिक्षा की अलख जगाने में सफलता प्राप्त की। शिक्षा क्षेत्र में इनकेअतुलनीयऔर अहम योगदान के कारण श्री पटेल को व्यक्तिगत तौर पर शिक्षा मंत्रालय , भारत सरकार के राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत द्वारा विभिन्न ज्ञान वर्धक पुस्तकें उपहार स्वरूप भेंट करने हेतु चुना गया था। हर्ष उल्लास पूर्वक सरस्वती जयंती मनाने के साथ ही उसी पावन अवसर पर प्राप्त,डाक विभाग द्वारा बनवारी स्कूल के पते पर अनेक पुस्तकों से भरे कार्टून की सभी पुस्तकें निकालकर उनकी विधिवत पूजन की गई तदोपरांत शिक्षक पटेल ने सभी पुस्तकों को संस्था प्राचार्य आनंद कुमार चौकसे को विद्यालय के पुस्तकालय हेतु सौंप दीं ताकि अपने स्वयं के ज्ञान वर्धन के साथ- साथ विद्यालय के बच्चों और अन्य साथी शिक्षकों का भी ज्ञान वर्धन हो। मध्य प्रदेश के जिला नरसिंहपुर अंतर्गत छोटे से गांव बनवारी के हायर सेकंडरी स्कूल में भारत सरकार द्वारा प्रदान किये गए इस उपहार को प्राप्त होने पर प्राचार्य आनन्द कुमार चौकसे उमाकांत पचौरी,सुनील कुमार द्विवेदी,आशीष कुमार शर्मा, सरला झारिया, साधना विश्नोई,लालजी प्रसाद कपाड़िया, प्रतीक गुप्ता,केशव प्रसाद विश्वकर्मा, आनंद तिवारी अशोक विश्वकर्मा, दिलीप शुक्ला बंदना द्विवेदी, सविता पाठक,आरती धानक, कंचन रजक, पायल चौबे , उर्वशी तिवारी और उपस्थित विद्यार्थियों सहित सम्पूर्ण शिक्षक परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त की। विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रताप नारायण एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक संदीप स्थापक ने राष्ट्रीय स्तर के इस अनूठे और बहुउपयोगी ज्ञान से परिपूर्ण उपहार के लिए विकासखंड की बड़ी उपलब्धि बताया।
*🌈💫नवाचारी शिक्षक हल्केवीर पटैल को शिक्षा मंत्रालय से मिली साहित्य की सौगात*
February 17, 2024
0