Type Here to Get Search Results !

*🌈💫घुनवारा रेलवे स्टेशन पर शटल ट्रेन के स्टापेज की सौगात*

नर्मदापुरम । रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार करते हुए पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली गाड़ी संख्या 11705/ 11706 जबलपुर -रीवा -जबलपुर शटल रेलगाड़ी का प्रायोगिक ठहराव घुनवारा रेलवे स्टेशन पर आगामी छह माह तक देने का निर्णय लिया गया है। ठहराव की विस्तृत जानकारी इस प्रकार हैं :- गाड़ी संख्या 11705/ 11706 जबलपुर-रीवा-जबलपुर शटल एक्सप्रेस दोनों दिशाओ में दिनांक 21 फरवरी 2024 से घुनवारा स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ किया। जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11705  का घुनवारा स्टेशन में आगमन/प्रस्थान सुबह 09:45/ 09:46 बजे तथा इसी प्रकार रीवा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11706 का घुनवारा स्टेशन में आगमन/प्रस्थान सायं 16:07/ 16: 08 बजे रहेगा।यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटी ईएस, रेल मदद 139 से भी रेलगाड़ी के ठहराव की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.