नर्मदापुरम। ईशान परिसर स्थित द चैम्प्स फन स्कूल के रामायण हाल में इंग्लिश स्पीच कॉम्पिटिशन का आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित व सरस्वती वंदना के साथ हुआ तत्पश्चात प्रथम राउंड के विजेता विद्यार्थियों ने चयनित विषय पर अपने विचार सुंदर रूप से प्रस्तुत किए। द चैम्प्स फन स्कूल जिले का ऐसा पहला स्कूल है जहां प्ले ग्रुप के नन्हे मुन्ने बच्चों ने मंच पर आकर अपने विचारों को अतिथि व अभिभावकों के सामने साझा किया। पूर्व में आयोजित प्रथम राउंड में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता करके विभिन्न विषयों जैसे पसंदीदा फल, खिलौने, वयस्क पशु - पक्षी, पर्यावरण, मेरा विद्यालय, अपना परिचय, पसंदीदा शिक्षक, राष्ट्रीय नदी, अनुशासन इत्यादि पर खुलकर अपने विचार व्यक्त किए थे। द्वितीय व अंतिम राउंड में चयनित बच्चों ने भाषण प्रस्तुत किए।कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि व निर्णायक के रूप में डॉ. अनुभा कावरे, डॉ. ममता गर्ग, डॉ वैभव शर्मा, डॉ. गगनदीप सिंह, श्रीमति आरती शर्मा, श्रीमति भारती शर्मा, श्रीमति चित्रा हरने व श्रीमती मोना चटर्जी, डायरेक्टर श्रीमती जूही चटर्जी उपस्थित रहे। उन्होंने प्री प्राइमरी और प्राइमरी के बच्चों को पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान किए। विशिष्ठ अतिथियों ने बच्चों के उत्कृष्ठ भाषणकला की भरपूर प्रशंसा की व उनका उत्साह वर्धन किया। प्राचार्य डॉ. आशीष चटर्जी ने बताया कि स्पीच कॉम्पिटिशन के लिए बच्चों को शिक्षकों व पालकों द्वारा अभ्यास कराया गया जिससे कि वह अपना भाषण और अच्छे तरीके से प्रस्तुत कर सके। शाला की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए हैं गए। प्राचार्य डॉ आशीष चटर्जी को श्रीमति भारती शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया मंच संचालन कक्षा चौथी के छात्र यशस्वी यादव और वेदांत राजपूत व शिक्षिका सुश्री अंशुल खत्री व सुश्री विनम्रता तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सहयोग वीसीकार्यक्रम प्रभारी श्रीमती ब्रजश्री सोनी व मनीषा तोमर रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना सहयोग प्रदान किया।
*🌈💫चैम्प्स फन स्कूल में इंग्लिश स्पीच कंपटीशन का हुआ आयोजन**🌈💫विजेता बच्चों को विशिष्ठ अतिथियों ने किया पुरस्कृत*
February 20, 2024
0