नर्मदापुरम। जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशा निर्देशन मे एव जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम के मार्गदर्शन मे प्रभारी खनिज खनिज कृष्ण कांत परस्ते और उनकी टीम ने पिपरिया रोड पर दो ट्रेक्टर ट्राली को रेत का अवैध परिवहन करते पकडा है।जिन्हे जब्त स्टेशन रोड थाना पिपरिया और मंगलवारा थाना पिपरिया मे अलग-अलग सुरक्षाथॅ खडा कराया गया। इस कारवाई मे प्रभारी खनिज निरीक्षक कृष्ण कांत पदस्ते सिपाही हेमंत रात सैनिक लचछीराम बामने आदि का सराहनीय योगदान रहा है।
*🌈💫अवैध रेत परिवहन करते दो ट्रेक्टर ट्राली जब्त* ....*🌈💫पिपरिया मे खनिज टीम की कारवाई*
February 20, 2024
0