Type Here to Get Search Results !

*🌈💫सीवरेज परियोजना : सिविरलाइन बिछाने का कार्य तीव्र गति से जारी*

नर्मदापुरम/परियोजना प्रबंधक मध्यप्रदेश नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा बताया गया कि घरों का सीवेज का गंदा पानी खुली नालियों से बहने में वातावरण प्रदूषण के साथ बिमारी भी फैलती है और नदी, नाले, कुओं बावड़ी आदि का साफ जल भी दूषित होता है। जनसाधारण को स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के उदेश्य से म.प्र. नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत म.प्र. अर्बन डेवलपमेंट कं. लि (एम.पी.यू. डी.सी.एल) द्वारा आपके नगर नर्मदापुरम सीवर लाइन बिछाने की परियोजना का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है जिसमें 144.0 कि.मी. मे से लगभग 25 कि.मी. पाइप लाइन बिछाने का पूर्ण कर लिया गया है, शेष सभी आवश्यक कार्य गतिशील है। इसके माध्यम से सभी घरों से निकलने वाले गंदे पानी को सीवर लाइन के माध्यम से पाँच पपिंग स्टेशन के द्वारा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट(21एमएलडी) में लाया जायेगा। जहाँ से इसे शोधित कर 20 से 25 % पानी का उपयोग बागवानी, सड़क धुलाई अग्निशामक आदि में किया जाकर, शेष पानी पाइप के माध्यम से नाले में छोड़ा जायेगा। जिस स्थान एवं रोड पर कार्य प्रांरभ किया जाता है वहाँ पर खुदाई के बाद पाइप बिछाने के उपरांत अस्थाई रोड़ रेस्टोरेशन कर सड़क चलने लायक स्थिति में (मोटरबेल) कर दिया जाता है फिर मेनहोल निर्माण, हाउस सर्विस चैम्बर निर्माण, के उपरांत परमानेंट रोड रेस्टोरेशन का कार्य किया जाता है सम्पुर्ण कार्य कि मोनिटरिंग के लिए फर्म मेसर्स भुगन इंफा. अहमदाबाद से साप्ताहिक प्रगति प्रतिवेदन कि समीक्षा कि जा रही है, कार्य में लगभग 20 से 25 दिन का समय लगता है क्योकि सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य सड़क के बीचो बीच में से किया जाता है जिसके कारण नल कनेक्शन एवं पाईप लाइन भी क्षतिग्रत होती है जिसे समय-समय पर सुधार कार्य किया जाता है जनता को कभी-कभी आवागमन में अवसुविधा एवं परेशानी का सामना करना पड़ सकता है चुकि यह कार्य माँ नर्मदा नदी में मिलने वाली गंदगी को रोकने हेतु किया जा रहा है। अतः आम नागरीको से एवं जनप्रतिनिधीयों से अपील है। की कार्य अवधि में धैर्य से काम ले एवं अपना सहयोग प्रदान करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.