नर्मदापुरम(नेहा मालवीय)। वन विद्यालय शिवपुरी मे 7 दिवसीय डाॅग स्क्वैड के डाॅग हैंडलर एव सहायक हैंडलर का रिफ्रेशर कोर्स आयोजित किया जा रहा है जिसमे प्रदेश मे कार्यरत समस्त 17 डाॅग स्क्वैड हैडंलर अपने अपने डाॅग को लेकर शिवपुरी पहुचे।आपको बता दे कि जिसमे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम के डाॅग स्क्वैड के हैडंलर भी डाॅग टीना के साथ शिवपुरी पहुचे है।तत्सबंध मे डाॅग स्क्वैड प्रभारी बोरी रेंज अधीक्षक विनोद वर्मा ने बताया कि डाॅग हैंडलर पदम सिंह राजपूत, सेवाराम उइके,वाहन चालक चरणजीत सिह,भी वहा पहुंचे है।वहा पर वन्य प्राणी सुरक्षा हेतु जाल फंदे ट्रेक, पानी कुंड,करंट, खुटी आदि से सबंधित ट्रेनिंग दी जा रही है। यह आयोजन पांच मार्च से 11 मार्च तक किया गया है। यह ट्रेनिंग ट्रेनर धन्य कुमार उपाध्याय (रिटायर एस आई पुलिस विभाग से एव रिटायर डीएसपी अमरेन्द्र सिह बघेल,सेविंग सोसायटी समिति अध्यक्ष इन्द्रजीत सेन गुप्ता के दिशा निर्देशन मे चल रही है।शिवपुरी वन विद्यालय में आयोजित डाॅग स्क्वैड हैडंलर के रिफ्रेशर कोर्स और ट्रेनिंग मे नर्मदापुरम सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डांग टीना भी अपना जलवा बिखेर रही है।
*💫🌈शिवपुरी वन विद्यालय में आयोजित डाॅग स्क्वैड हैडंलर रिफ्रेशर कोर्स*.... *💫🌈नर्मदापुरम सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डांग टीना शिवपुरी मे अपना जलवा बिखेर रही है*
March 07, 2024
0