Type Here to Get Search Results !

*💫🌈 रेल परिसर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन*

 जबलपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पश्चिम मध्य रेल के तीनों मण्डलों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा पर महिला सशक्तिकरण की दिशा में  विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी कड़ी में गुरुवार दिनांक 07.03 .2024 को *"प्रेवेंशन ऑफ सैक्सु अल हरासमेंट एट वर्कप्लेस"* विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें ड्रॉ. प्रतिभा कुमार, प्रोफेसर महाकौशल कॉलेज, जबलपुर एवं श्री विपन बी कुमार, सीनियर एडवोकेट, मुम्बई हाईकोर्ट ने इस बारे में अपने विचार सभी के समक्ष प्रस्तुत किए। साथ ही महिलाओं के लिए क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।कार्यक्रम में पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया एवं महिलाओं को हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रभात, मुख्य कार्मिक अधिकारी/ प्रशासन दीपक कुमार गुप्ता, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक ड्रॉ. रूपा कपिल, एसीएमडी श्रीमति सीमा मेहरा, सीएसटी/वर्क्स श्रीमति शोभना गुप्ता, मुख्य कार्मिक उपमुख्य कार्मिक अधिकारी / एचआरडी पूर्णिमा जैन, संजय कुमार, उप अधिकारी/आई आर एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अभय कुमार गुप्ता, सहायक कार्मिक अधिकारी / कल्याण द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कल्याण अनुभाग का विशेष योगदान रहा।उल्लेखनीय है कि पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय में 04 मार्च से 07 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रति योगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें 04 एवं 05 मार्च को महिला ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प का भी आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 115 महिलाओं की स्क्रीनिंग की गई। इस तारतम्य में 05 एवं 06 मार्च को महिलाओं के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, साथ ही महिला वैलनेस सेमिनार का भी आयोजन किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.