नर्मदापुरम/इटारसी। सामान्य वनमंडल के डीएफओ के दिशा निर्देशन मे एव एसडीओ मानसिंह मरावी के मार्गदर्शन मे सभी अनुविभाग के एसडीओ,सभी रेंजो के वन परिक्षेत्र अधिकारियो व तेंदूपत्ता समितियो के समस्त प्रबंधको और फड मुंशियो की उपस्थिति मे बागदेव मे एक तेंदूपत्ता की कार्य शाला का आयोजन किया गया है। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियो ने सभी को तेंदू पत्ता के संरक्षण कैसे करते हैं यह प्रत्यक्ष रूप से बताया।
*💫🌈 वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयो की मौजूदगी मे तेंदूपत्ता संरक्षण को लेकर कार्यशाला का आयोजन*
March 07, 2024
0