भोपाल /नर्मदापुरम दिनांक 18/5/2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) नपा नर्मदापुरम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा विगत दिवस नर्मदापुरम नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान में नगर के विभिन्न स्थानो पर लगे हाथ ठेलों और टपों को अमानवीय तरीके से तोड़कर छोटे व्यापारियों के व्यवसाय को नष्ट कर दिया।
भाजपा झुग्गी-झोपड़ी-प्रकोष्ठ द्वारा जिलाध्यक्ष भाजपा और मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव के नाम संबोधित ज्ञापन भाजपा जिला कार्यालय में संभाग कार्यालय प्रमुख हंस राय को सौंपा।झुग्गी-झोपड़ी-प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक डॉ.अखिलेश खंडेलवाल ने निवेदन किया कि यह कार्यवाही इन परिवारों की आजीविका की "रीढ़ की हड्डी तोडने" जैसा है।इस हाथ ठेले- टप से ही इनके परिवार की भरण पोषण की व्यवस्था होती है।अतिक्रमण हटाकर उन्हे उचित व्यवस्थापन करना शासन की व्यवस्था का अंग होना चाहिए। पूर्व मे भी शासन ने हाथठेले न तोड़ने का तय किया था। हम भाजपा जिलाध्यक्ष के माध्यम से अतिक्रमण कार्यवाही को मानवीय तौर पर विचार कर करने का निवेदन करते हैं,इस तरह की अमानवीय कार्यवाही से भाजपा की छवि भी प्रभावित हो रही है। नपा कर्मचारियों की उक्त कार्यवाही पर रोक लगाकर हाथठेले तोडने पर रोक लगाई जाए। ज्ञापन देने अखिलेश निगम,हरि सेवरिया,श्रीराम सगर,राजेन्द्र कुशवाह उपस्थित रहे।