Type Here to Get Search Results !

कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीणा के निर्देशन में आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल द्वारा चालानी कार्यवाही बस एवं ऑटो चालकों में हड़कंप ।

 

भोपाल/ नर्मदापुरम दिनांक 20/ 5/ 2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल)  आज दिनांक 20/5/2024 दिन सोमवार को माननीय कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल द्वारा भौंरा से भोपाल जा रही बस क्रमांक MP41P0259 को जांच के दौरान परमिट शर्तो का उल्लघंन तथा बिना बीमा संचालित होते पाया गया, जिस पर आरटीओ अधिकारी द्वारा मौके पर बस खाली करवाकर बस को जप्त किया गया, तथा 15000 हजार की चालानी कार्यवाही के उपरांत छोड़ा गया, कार्यवाही से वापसी के दौरान एक ऑटो ओवरलोड सवारी तथा बिना कागजात सड़क पर चलते पाया गया, जिसे आरटीओ अधिकारी द्वारा रोककर सवारी खाली करवाकर परिवहन कार्यालय में खड़ा करवाया गया, विगत 3 दिवस पूर्व अज्ञात सूत्रों से प्राप्त सूचना पर आरटीओ अधिकारी द्वारा दुर्घटना का आदेंशा देखते हुए तत्काल यातायात डीएसपी श्री संतोष मिश्रा जी को सूचित कर एक यात्री बस के ड्राइवर को नशे की हालत में पाए जाने पर उक्त बस को भी खाली करवाकर तथा वाहन चालक को ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से चेक कर बस को यातायात थाने में खड़ा करवाया गया जिस पर यातायात विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है, आरटीओ अधिकारी ने बताया की आगामी दिनो में नर्मदापुरम जिले के वाहनों की जांच और अधिक सख्ती के साथ की जाएगी ।









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.