Type Here to Get Search Results !

पचमढ़ी में लगातार दूसरे दिन बर्फनुमा ओस जमी प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पर


पचमढ़ी में लगातार दूसरे दिन बर्फनुमा ओस जमी 
प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पर

नर्मदापुरम् 6/1/2026  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया, जिले में ठंड ने एक बार फिर अपना असर दिखाया। पिपरिया में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कड़ाके की ठंड के कारण खेतों और पेड़-पौधों की पत्तियों पर ओस की बूंदें जम गईं, जिससे पूरा इलाका सफेद चादर से ढका नजर आया। सुबह-सुबह खुले में निकलने वालों को ठिठुरन का सामना करना पड़ा।



वहीं प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में लगातार दूसरे दिन बर्फनुमा ओस देखने को मिली। रात में तापमान गिरने से गाड़ियों की सीटों और खुले हिस्सों पर ओस जमकर बर्फ की परत जैसी दिखाई दी। ठंड के इस नजारे ने पचमढ़ी की वादियों को शीतकालीन पर्यटन जैसा माहौल दे दिया।

 पिपरिया शहर में अलसुबह घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता कम होने के कारण सुबह के समय सड़कों पर वाहन चालकों को सावधानी बरतनी पड़ी। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में रात का तापमान और गिर सकता है, जबकि दिन में धूप खिलने से हल्की राहत मिलने की संभावना है।

ठंड बढ़ने के साथ ही लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेते नजर आए। सुबह की ठिठुरन ने जनजीवन को प्रभावित किया, लेकिन धूप निकलते ही मौसम सुहावना हो गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.