
सतपुड़ा ट्रॉफी–2026 राज्य स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ एवं नशे के खिलाफ जनजागरूकता का संदेश और खेल का रोमांच
इन दोनों के संगम के साथ सोमवार को शासकीय सांदीपनि आर.एन.ए. खेल मैदान पर
नर्मदापुरम् 31/12/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया सतपुड़ा ट्रॉफी–2026 राज्य स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। आयोजन एकता स्पोर्ट्स क्लब द्वारा किया जा रहा है।
नशे के खिलाफ दौड़ से हुआ आगाज
प्रतियोगिता की शुरुआत सुबह 9 बजे नशा मुक्त समाज के संदेश के साथ 11 किमी मिनी मैराथन और 5 किमी फन मैराथन से हुई, जिसमें सैकड़ों धावकों ने भाग लिया।
11 किमी दौड़ में राहुल यादव प्रथम, योगेश सिंह द्वितीय और मनीष तृतीय रहे। विजेताओं को क्रमशः 11 हजार, 5 हजार और 3 हजार रुपए की नगद राशि दी गई। वहीं, दौड़ पूरी करने वाली एकमात्र बालिका बेबी अफसा खान को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
अतिथियों ने किया उद्घाटन
उद्घाटन सत्र में विधायक ठाकुरदास नागवंशी, पूर्व विधायक हरिशंकर जायसवाल, कलचुरी समाज अध्यक्ष रामदास राय, भाजपा नेता संपत मुंदड़ा, नवनीत सिंह नागपाल, पूर्व सैनिक एसोसिएशन से कैप्टन के.पी. पांडे, केसर सिंह पटेल तथा एकता स्पोर्ट्स क्लब अध्यक्ष बलराम सिंह बैस की उपस्थिति में सरस्वती पूजन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
पहला मैच पिपरिया के नाम
उद्घाटन मुकाबला सतना बनाम पिपरिया के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सतना ने सलामी बल्लेबाज दर्शन की 38 गेंदों में 57 रनों (2 छक्के, 7 चौके) की पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन बनाए।
जवाब में पिपरिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य 19 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। हरफनमौला खिलाड़ी सुजल खरे ने 27 गेंदों में 52 रन (3 छक्के, 6 चौके) बनाने के साथ 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। टी.आई. गिरीश त्रिपाठी ने 36 रनों की उपयोगी पारी खेली।
आज के मुकाबले
आयोजन समिति के अनुसार मंगलवार 6 जनवरी को सुबह 9 बजे इटारसी बनाम जबलपुर और दोपहर 12 बजे बड़कुई बनाम नेपानगर के बीच मुकाबले खेले जाएंगे।
इनामों की घोषणा
प्रतियोगिता के विजेता को 1 लाख रुपए, उपविजेता को 50 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। वहीं, प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच को हेलमेट प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम में क्लब पदाधिकारी व खेल प्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे, जिनमें मार्शल बमोरिया, अरविंद शर्मा, राजेंद्र विश्वकर्मा, राजेश दुबे, कमलेश उमरे, सुब्रत लाहिरी, सुनील दुबे, अमित श्रीवास्तव, निरंजन वैष्णव, राजेंद्र पालीवाल,गोविंद चौकसे, सदीप शर्मा, प्रीतम पूर्विया, प्रदीप दुबे, नितिन चौहान, सचिन पूर्विया सहित अन्य शामिल रहे।






