![]() |
सांसद चौधरी ने समाज को संबोधित करते हुए । |
कुशवाहा समाज के कार्यक्रम में सांसद दर्शन सिंह चौधरी का संबोधन
नर्मदापुरम् 31/12/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया सोहागपुर ग्राम करनपुर में कुशवाहा, मौर्य, क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित सामाजिक मंगल भवन के लोकार्पण, प्रदेश स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं माता सावित्रीबाई फुले जयंती कार्यक्रम में नर्मदापुरम्–नरसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद दर्शन सिंह चौधरी शामिल हुए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
सांसद चौधरी ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि कुशवाहा समाज ने शिक्षा, सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। समाज के युवाओं को संगठित होकर शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने माता सावित्रीबाई फुले के संघर्ष और शिक्षा के प्रति योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
कार्यक्रम के दौरान सामाजिक मंगल भवन का लोकार्पण किया गया, वहीं युवक-युवती परिचय सम्मेलन में प्रदेशभर से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया। सांसद चौधरी ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं और नई पीढ़ी को सकारात्मक दिशा देते हैं।
समारोह के अंत में समाज के वरिष्ठजनों और आयोजकों ने सांसद का सम्मान किया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
