सोहागपुर विकासखंड के आदिवासी ग्राम उरदौन सहित चार गांवों में नेकी की दीवार लगाकर जरूरतमंदों को राहत पहुंचाई।
कड़ाके की ठंड में अमृत सेवा समिति ने मानवीय संवेदनाओं की मिसाल पेश करते हुए।
नर्मदापुरम् 04/01/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया, सोहागपुर विकासखंड के आदिवासी ग्राम उरदौन सहित चार गांवों में नेकी की दीवार लगाकर जरूरतमंदों को राहत पहुंचाई।
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में स्थित उरदौन, टेकापार, घोघरी और सेहरा गांवों के आदिवासी ग्रामीणों को ठंड से बचाव के लिए कंबल, स्वेटर, जैकेट, साड़ियां और दैनिक उपयोग के कपड़े वितरित किए गए।
नेकी की दीवार का आयोजन ग्राम उरदौन के माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया गया, जहां आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए। इस दौरान अमृत सेवा समिति के 25 से अधिक सेवकों ने 175 कंबल, 150 स्वेटर, 100 से अधिक साड़ियां सहित नए व उपयोगी कपड़े वितरित किए। कई असहाय बुजुर्गों के घर जाकर भी कंबल पहुंचाए गए।
पिपरिया से छह वाहनों में पहुंचे अमृत सेवकों को सोहागपुर के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अभिलाष सिंह चंदेल, सजल शर्मा, गोलू अग्रवाल, राजुलदेव दरबार के सदस्य, पूर्व सैनिक नीलम पटेल व अजय सोनी तथा ग्राम उरदौन माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों का सहयोग मिला। कार्यक्रम में अमृत सेवा समिति के मनोज नागोत्रा, कैलाश बाथरे, पंकज सोनी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। पूर्व सैनिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष केशर सिंह चौधरी, बलराम पाटर, जितेंद्र पुर्वीया, निरंजन वैष्णव व तुलसीराम अहिरवार ने भी सेवा कार्य में सहभागिता की।
शाला परिवार और ग्रामीणों ने अमृत सेवा समिति के इस प्रयास की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्मृति देवेंद्र चौधरी, डॉ. श्याम माहेश्वरी, प्रदीप आचार्य, संकेत मौर्य, रितेश जैन व सौरभ प्रिंस जैन का भी सहयोग रहा।
अमृत सेवक सुखदेव सिंह कालोटी ने बताया कि नेकी की दीवार का अभियान आगे भी जारी रहेगा और समाजसेवियों से नए कंबल, स्वेटर व अन्य आवश्यक वस्तुओं के सहयोग की अपील की।



