
न्यू ईयर से पहले नशे में
ड्राइविंग पर सख्ती, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

50 से अधिक वाहनों की जांच, शराब पीकर बाइक चलाने वाले 2 चालक पकड़े
नर्मदापुरम् 31/12/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया न्यू ईयर के मद्देनजर नर्मदापुरम पुलिस ने नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। पुलिस अधीक्षक श्री साईकृष्ण एस. थोटा (IPS) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन के निर्देश पर जिलेभर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में एसडीओपी पिपरिया श्री मोहित कुमार यादव के मार्गदर्शन में थाना पिपरिया पुलिस ने सोमवार रात 30 दिसंबर को सिलारी चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान करीब 50 से अधिक वाहनों की जांच की गई। जांच में दो मोटरसाइकिल चालक शराब के नशे में वाहन चलाते पाए गए।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई करते हुए उनकी मोटरसाइकिलें जब्त कर लीं। प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किए गए हैं।
31 दिसंबर की रात भी रहेगी सख्ती
पुलिस प्रशासन ने बताया कि 31 दिसंबर की रात होटल, लॉज, ढाबा और शहर के प्रमुख चौराहों पर भी विशेष चेकिंग की जाएगी। असामाजिक तत्वों और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नए साल का जश्न सुरक्षित तरीके से मनाएं और नशे में वाहन चलाने से बचें।


