Type Here to Get Search Results !

अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित

 


भोपाल /नर्मदापुरम/  दिनांक 14,मई,2024/(दयाराम कुशवाहा भोपाल)  14,मई,2024/सोमवार को जिला प्रशिक्षण केंद्र नर्मदापुरम में मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ नर्मदापुरम द्वारा कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना के मुख्य आतिथ्य में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश दहलवार ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। सिस्टर फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवनी पर कार्यक्रम प्रभारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ नर्मदापुरम के गणेश उपरारिया द्वारा प्रकाश डाला गया। कार्यकम में कलेक्टर द्वारा सभी वार्ड प्रभारी नर्स को सम्मान स्वरूप उपहार दिया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि अपने कार्य को केवल नौकरी ना समझे इसे मानव सेवा के रूप में करें और अपने कार्य को और अच्छा करने का प्रयास करें  क्योंकि डॉक्टर और नर्स दो ऐसे लोग है जिन्हे व्यक्ति जीवंतपर्यंत याद रखता है। कार्यक्रम में नर्सिंग ऑफीसर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये, सचिव मप्र स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अमित परसाई द्वारा संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में जिले के समस्त संगठनों के पदाधिकारी अध्यक्ष संयुक्त स्वास्थ्य कर्मचारी मोर्चा नर्मदापुरम पं. रविशंकर दुबे, मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष प्रवीण पटैल, जिला अध्यक्ष दिनेश हॉडा, सचिव अमित परसाई, कोषाध्यक्ष अमित डेहरिया, कार्यक्रम प्रभारी गणेश उपरारिया, विवेक पटवा, प्रकाश डेहरिया, संजीव दुबे, सतीश पटेल, पंकज सोनकिया, शंकर कीर, अनामिका वर्मा आदि कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार चिकित्सालय की सीनियर नर्सिंग ऑफीसर दुलारी डेहरिया द्वारा व्यक्त किया गया। जिले में समस्त तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर तहसील एवं ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये गये।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.