सिवनीमालवा। गंगा सप्तमी के अवसर पर ग्राम सोमलवाड़ा में स्थित भगवान श्री चित्रगुप्त जी के मंदिर में मगंलवार को कायस्थ समाज के बन्धुओं ने सामूहिक रूप से एकत्र होकर अपने कुलाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त की जयंती मनायी । सभी ने बड़े ही भक्ति-भाव एवं धूमधाम के साथ जयंती मनायी। सर्वप्रथम भगवान का अभिषेक पूरे विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चार पंडित द्वारा कराया गया। साथ ही भगवान की कथा एवं हवन, सामूहिक आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी सामाजिक बन्धुओं ने एक-दूसरे को चित्रगुप्त जयंती की बधाई एवम शुभकामनाएं दीं। तत्पश्चात प्रसाद, स्वल्पाहार का वितरण किया गया । इस अवसर पर कायस्थ समाज सिवनीमालवा युवा प्रकोष्ठ नगर कार्यकारिणी संरक्षक वीरेंद्र श्रीवास्तव,विनय खरे,एवम पदाधिकारियों में जिला उपाध्यक्ष उमेश गौड़,नगर अध्यक्ष दीपक गौड़ ,सचिव पंकज वर्मा सहित पदाधिकारीगण विपिन खरे, नीलेश श्रीवास्तव, संदीप सक्सेना,बृजेश श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, लाल बहाददुर श्रीवास्तव,दीपिका सक्सेना सहित महिलाएँ,समाज के सभी वरिष्ठ, युवा एवम बच्चे मौजूद रहे।