भोपाल/ नर्मदापुरम दिनांक 12/ 6/ 2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) नर्मदापुरम। नर्मदापुरम नगर में आईटीआई रोड पर नारायण नगर पुलिया के पास मोड़ पर सोमवार 10 जून की रात करीब 10 बजे दो स्कूटी सवारों की आमने – सामने की हुई जोरदार भिडंत में कांग्रेस के युवा नेता विकास उर्फ विक्की मोरे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि घटना में दूसरे वाहन में सवार युवक युवती भी घायल हुए। जिनका इलाज निजी अस्पताल में होना बताया जा रहा है। सिटी पुलिस द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।जहां परीक्षण उपरांत डॉक्टरों द्वारा विक्की को मृत घोषित कर दिया। दुखद घटना की सूचना मिलते ही परिजनों, शुभचिंतको ,मित्रगणों सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी देर रात तक जिला अस्पताल पहुंचते रहे। मंगलवार सुबह जिला अस्पताल में पीएम होकर दोपहर में राजघाट पर विक्की का अंतिम संस्कार हुआ। जहां पर परिवारजनों सहित बड़ी संख्या में शुभचिंतक, मित्रगण एवं सामाजिक बंधु मौजूद रहे। बताया जाता है कि मंगलवार देर रात तक देहात पुलिस ने उक्त घटना पर आरोपी वाहन चालक पर एफआईआर दर्ज नहीं की, पुलिस ने धारा 174 सीआरपीसी में मर्ग कायम कर जांच में लिया हुआ है। इस दुखद घटना को लेकर बताया जाता है कि सोमवार रात को विक्की मोरे मीनाक्षी चौक से होकर नारायण नगर की पुलिया से थोड़ा आगे जाकर कालोनी की ओर स्कूटी से मुड़ रहे थे कि उसी दौरान कृषि उपज मंडी की ओर से सामने से तेज रफ्तार से चली आ रही स्कूटी सवार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनो स्कूटी में हुई जोरदार भिडंत में घायलों को राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने परीक्षण उपरांत घायल विक्की मोरे को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना में सिर के बल गिरने से ब्रेन की नस डैमेज होने के कारण मौत होना बताई जा रही है। इस दुखद घटना के बाद यह बात भी सामने आई कि मृतक विकास उर्फ विक्की मोरे अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। विक्की का करीब 11 वर्ष का एक छोटा बेटा हैं। परिवार में बुजुर्ग माता-पिता और पत्नी पर इस हादसे से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। यह बात भी चर्चा में आ रही है कि स्कूटी सवार चालक नाबालिक बताया जा रहा है। इस दुखद हादसे को लेकर कांग्रेस नेता भूपेश थापक ने पुलिस अधीक्षक सहित ट्रैफिक प्रभारी से आग्रह किया है कि नर्मदापुरम शहर में प्रतिदिन लगातार दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। नाबालिक बच्चों द्वारा जो वाहन चलाए जा रहे हैं। उन पर शीघ्र अति शीघ्र सख्त कार्रवाई की जाए और पूना में जिस तरह एक नाबालिक कार चालक द्वारा दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को टक्कर मारकर मौत के आगोश मे पहुंचाने पर नाबालिक सहित अभिभावक पर एफआईआर दर्ज किया है। जिसे आधार बनाकर वाहन चलाने वाले नाबालिक के अभिभावकों पर भी एफआईआर दर्ज की जाए। ऐसी ही दुर्घटना में हमने अपना एक युवा साथी विक्की मोरे को खो दिया है। पुलिस प्रशासन द्वारा की जाने वाली कार्यवाही से निश्चित ही इस प्रकार की सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा। दूसरी तरफ नारायण नगर निवासी प्रतिष्ठित मोरे परिवार के इकलौते पुत्र विक्की मोरे की दुखद मृत्यु उपरांत शहर में इस बात को लेकर प्रबुद्धजनों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है कि शहर में बड़ी संख्या में नाबालिक बच्चे तेज रफ्तार से सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। जिन पर कार्यवाही की मांग की जा रही है।
कांग्रेस नेता भूपेश थापक ने नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चालन पर कार्रवाई की मांग उठाई….
June 12, 2024
0