भोपाल दिनांक 15/ 6/ 2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) भोपाल त्रिलंगा लेक सिटी वेलफेअर सोसायटी के गेट नंबर 3के सामने झंडा चौक पर श्रीमती वैशाली बालदे की माताजी का 75 वा जन्मदीन मनाया गया .इस मौके पर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे त्रिलगा क्षेत्र के निम्न रहवांसियो द्वारा बढ चढ कर हिस्सा लीया ..सौ सुंमना मुचरीकर ,सौ.वैशाली बालदे श्री व श्रीमती जी एस सक्सेना जी,डॉक्टर यशी सक्सेना, अध्यक्ष श्री राहुल गुप्ता जी श्री व श्रीमती भदोरिया ,श्री व श्रीमती अरविंद खोडके,श्री व श्रीमती अनिल पराशर,श्री व श्रीमती बबलू प्रजापती,श्री साहू जी,श्री विवेक पेंढारकर ,श्री विजय बालदे, श्री सहाय साहेब, श्री बलजिंदर सिंह जी व अन्य त्रिलंगा क्षेत्र के कई रहवांसियो ने अपना अमूल्य समय देते हुये इस कार्यक्रम को सफल बनाया ..इस हेतू वैशाली जी की माताजी की ओर से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सबका आभार व्यक्त किया गया ओर भविष्य मे भी पर्यावरण को शुद्ध रखने एवं अनावश्यक पानी की बरबादी रोकने का संकल्प लिया गया ओर अंत मे मिठाई वितरण कर धन्यवाद के साथ समापन किया गया जन्म दिवस के उपलक्ष में एक संदेश पर्यावरण के लिए कि प्रत्येक व्यक्ति अपने एवं अपने बच्चों के जन्म दिवस पर एक पेड़ जरूर लगाए हमें अपने पर्यावरण को शुद्ध रखने जरूरी है जन्मदिन केक काटकर नहीं पेड़ लगाकर मनाएं।