सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम में फिर एक वन्य प्राणी की मौत की खबर
June 15, 2024
0
भोपाल/ नर्मदापुरम दिनांक 15/ 6/ 2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) सूत्रो से खबर आ रही है कि सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के कुप्रबंधन के चलते कुछ दिन पहले हाथी,शेर,हिरण व अन्य जानवरो की अचानक मौत का मामला अभी शांत भी नही हुआ कि एक भालू की मौत की खबर आ रही है आखिर सतपुडा टाइगर रिर्जव में वन वन्यप्राणी कैसे सुरक्षित रह पायेगे ऐसे कई सवाल उठ रहे है ? आखिर विभाग मे पदस्थ आला अधिकारी कर्मचारीयो की लापरवाही के चलते लगातार जानवर मौत के मुह में जा रहे है ? एक बड़ा जॉच का विषय है इस संबंध में जिला प्रशासन को तत्काल कार्यवाही करने चाहिए ? नही तो बेजुबान जानवर ऐसे ही मरते रहेगे ? आश्चर्य का विषय है कि इन जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए ही अधिकारी कर्मचारियों को मोती तनक सरकार देती है फिर जंगल में शिकारी होना और इस प्रकार की घटनाएं प्रबंधन पर बड़े सवाल खड़े करती हैं???