Type Here to Get Search Results !

वन एवं राजस्व सीमा विवाद के निराकरण के लिए हुई जिला टास्क फोर्स की बैठक

 

भोपाल/ नर्मदापुरम दिनांक 15/ 6/ 2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) नर्मदापुरम वन एवं राजस्व सीमा विवाद, वन व्यवस्थापन, वन क्षेत्र में अतिक्रमण, वन भूमि पर संगठित अवैध कटाई, उत्खनन आदि के प्रभावी निराकरण के लिए कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।  बैठक में टास्क फोर्स को प्रभावी एवं सुदृढ़ बनाने हेतु वन विभाग,  पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को निचले स्तर पर समन्वय स्थापित करने पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वन एवं राजस्व सीमा विवाद का निराकरण प्राथमिकता से किया जाए।  वन भूमि पर अतिक्रमण, उत्खनन एवं परिवहनों पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए। खुफिया तंत्र को प्रभावी रूप से विकसित करने के निर्देश दिए*। 

कलेक्टर ने विद्युत एवं वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से गस्ती कर विद्युत लाइनों को ट्रैकिंग से रोकने तथा समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वन क्षेत्र से जाने वाली विद्युत लाइनों में ट्रिपिंग की जानकारी  से वन विभाग के स्थानीय अमले को अनिवार्य रूप से अवगत कराया जाए। बताया गया कि बनखेड़ी में कुछ स्थानों पर वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण है, जिसमें वन विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई किया जाना प्रस्तावित है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि राजस्व विभाग एवं वन विभाग द्वारा संयुक्त सीमांकन की कार्यवाही सुनिश्चित कि जाए।

बैठक में बताया गया कि ग्राम डागपुरा, खाकरापुरा के ग्रामीणों द्वारा 2022 से अवैध अतिक्रमण किया गया है, जिससे विस्थापन का कार्य प्रभावित हो रहा है, अतः टास्क फोर्स द्वारा यह अतिक्रमण हटाया जाना है। जिससे विस्थापन का कार्य सफलतापूर्वक किया जा सके।

      कलेक्टर ने बनखेड़ी, इटारसी बानापुरा, सुखतवा वन क्षेत्र की सीमाओं पर राजस्व क्षेत्र में अग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए संयुक्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बताया गया कि ग्राम डुडादेह में 16 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण है। ग्राम अमांडा, महेंद्रवाडी एवं टांगना के कतिपय लोगों द्वारा भी अतिक्रमण किया गया है। इसमे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदा पुरम को भूमि उपलब्ध करानी है, कलेक्टर ने सभी से को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय से सभी प्रकरणों का निराकरण करें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक गुरु करण सिंह, डीएफओ मयंक गुर्जर, इटारसी एसडीएम प्रतीक राव, डिप्टी कलेक्टर अनिल जैन एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.