भोपाल नर्मदापुरम।दिनांक 17/ 6/ 2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) नर्मदापुरम। । शहर में स्ट्रीट डॉग्स दो पहिया वाहन सहित पैदल चल रहे लोगों पर लपक रहे हैं। मॉर्निंग वॉक और सड़कों पर चलने वाले लोगों पर यह डॉग्स दौड़ रहे हैं, जिससे दो पहिया वाहन चालक घबराकर भाग रहे और दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं। शहर के सभी वार्डों में झुंड बनाकर यह डॉग्स बैठे रहते हैं। नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कमलेश तिवारी ने बताया कि अभी नगर पालिका में डॉग कैचर नहीं आया है। पीआईसी की बैठक में भी यह मामला उठा था। स्ट्रीट डॉग शहर की गलियों और मोहल्ले में समूह बनाकर आक्रमण करते हैं। यह दो पहिया वाहनों पर लपकते हैं इससे बचने वाहन चालक तेज गति से गाड़ी चलाता है और कई बार गिरकर दुर्घटना हो जाता है। इन आवारा डॉग्स के काटने के मामले भी बढ़ रहे हैं। अस्पताल में जिला अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने भी लोग पहुंच रहे हैं। आवारा कुत्ते से लोग बहुत परेशान हैं। पैदल चलने वाले मॉर्निंग वॉक वालों पर भी मौका मिलते ही लपक जाते हैं । नगर पालिका के पास भी आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए शिकायतेंहुंचती हैं लेकिन डॉग्स कैचर नहीं होने से अभियान नहीं चल पा रहा है। मुख्य मार्गो शहर के और किनारों पर झुंड बनाकर ये दौड़ते हैं। शहर के मेन मार्केट, मीनाक्षी चौराहा, हरियाली चौराहा, सदर बाजार, ग्वालटोली, एसपीएम, रसूलिया सहित अन्य जगह इन कुत्तों ने आतंक फैला कर रखा है और झुंड में ये दौड़ते हैं। बाजार में भी सड़क किनारे वाहनों पर कुत्ते लपक रहे हैं जिससे वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।
इनका कहना है
अभी नगर पालिका के पास डॉग कैचर नहीं है इसके साथ ही वहां के लिए लए टेंडर बुलाए जाएंगे और फिर शहर से स्ट्रीट डॉग्स को पकड़ने अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में अभी योजना बन रही है।
- प्रतिमा बेलिया, नोडल अधिकारी स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका