भोपाल दिनांक 15/ 6/ 2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला भोजपुर एवं नया भोपाल के कार्यकताओं ने 1 मील टोल टैक्स पर। गोवंश की तस्करी की।सूचना मिलने पर सभी कार्यकर्ताओ ने टोल टैक्स पर जाकर प्रत्येक गाड़ी को चेक किया।। रविवार की पूरी रात बजरंग दल के कार्यकर्ता निरीक्षण करते रहे। वाहनों का टोल टैक्स पर कहीं किसी वाहन से गो तस्करी तो नहीं हो रही है। जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र ठाकर, जिला सह मंत्री अजय पाल, जिला संयोजक गोलू मालवीय, जिला गौरक्षक मुकेश कीर, गौ रक्षक गजराज मीणा, विजय दास बैरागी प्रखंड मंत्री, अंकित विश्वकर्मा प्रखंड सह संयोजक धर्मेंद्र सेन प्रखंड संयोजक मंडीदीप, नया भोपाल जिला गौ रक्षक वीरेंद्र सोनी, प्रखंड संयोजक अर्जुन। पंडित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।