नर्मदापुरम नर्मदा तट डांगी घाट पर बृहत वृक्षारोपण
June 27, 2024
0
भोपाल नर्मदापुरम।दिनांक 27/ 6/ 2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) नर्मदापुरम। आज नर्मदा तट पर विभिन्न संस्थान द्वारा श्री डी एस डांगी जी एवं भारती डांगी के वैवाहिक वर्षगाठ पर ब्रहद वृक्षारोपण किया गया, यहा वृक्ष रोपण के साथ साथ वृक्षो को बचाने का संकल्प लिया गया, बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम लायन्स क्लब से लायन एम जे एफ डॉक्टर अतुल शेठा, लायन एम जे एफ के एस राजपूत, लायन एम जे एफ डी एस डांगी, लायन श्रीमती भारतीय डांगी, लायन कामेश जयस्वाल, लायन अमोल जैन ,लायन चंद्रशेखर शर्मा ,लायन राजपूत ,लायन राकेश चौहान (योगाचार्य) , डॉक्टर आराध्य सक्सेना, सृष्टी सेवा संकल्प से अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, राजेंद्र जी गिरी, अमित नामदेव, नलीन पटेल, राधे श्याम गौर, बलानी जी भारत विकास परिषद से अध्यक्ष - डी एस डांगी ,श्री अमन दुबे, श्रीमती गायत्री अग्रवाल ,उषा अग्रवाल , वंदना शर्मा , दुर्गा भदोरिया , ज्योती ,मीना चौहान ,भरत राजपूत शिवा राजपूत तथा अन्य समिती से काफी संख्या मे गण मन नागरिको ने ब्रहद वृक्षारोपण सफल बनाया ,कार्यक्रम के संयोजक- डी एस डांगी ने वृक्ष की सुरक्षा के लिए तार फेंसिंग और जल व्यवस्था भी की गई है