Type Here to Get Search Results !

खुलेआम बिक रहा सफेद जहर आदमी पीने को मजबूर अधिकारी मौन


 भोपाल/ नर्मदापुरम दिनांक 03/ 6/ 2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) * शहर में मिलावट माफियाओं का खुला खेल चल रहा है। दूध, मावा, घी, तेल मसाला से लेकर अन्य खाद्य सामग्रियों में अंधाधुंध मिलावट कर लोगों के स्वास्थ्य से माफिया खेल रहे है। अब तो खाद्य औषधि प्रशासन विभाग भी त्योहारों के समय ही जागता है। तब यह कार्रवाई दिखावा साबित होती है। खुलेआम दुकानों पर मिठाइयाँ भी बड़ी तेजी से बनाई जा रही है, लेकिन जिस तरह से मिठाइयों में मिलावट और केमिकल का उपयोग किया जा रहा है लोग बीमार पड़ सकते हैं।  मिलावट लोगों की सेहत पर असर डाल सकती है। इसलिए इनकी जाँच होना बहुत जरूरी है। आलम ये है कि जिस विभाग के जिम्मे मिठाइयों की त्योहार पूर्व जाँच कर रिपोर्ट तैयार करना है वह मानो सोया हुआ है। वैसे तो मिलावट किस वस्तु में नहीं है, यह कहा नहीं जा सकता, रिश्वतखोरी के चलते, मुनाफे की लालच में आपाधापी के बीच मुनाफाखोर बड़ी तेजी से सक्रिय रहते हैं और अमानक वस्तुओं का उपयोग तक कर डालते हैं, विभाग के ढीले रवैया के चलते शहर में सफेद जहर घी दूध पनीर जबरदस्त मिलावट के साथ बिक रहा है और लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहा है आखिर जिला प्रशासन और जांच अधिकारी कौन  सी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है ? क्या कभी इन पर लगाम लग पाएगी ? या फिर इसी तरह खेल चलता रहेगा...?

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.