भोपाल/ नर्मदापुरम दिनांक 03/ 6/ 2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) नर्मदापुरम लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना दिनांक 04.06.2024 को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई) नर्मदापुरम में संपन्न की जावेगी। गणना हेतु चिन्हित हॉलों में मीडिया कर्मियों को छोटे-छोटे समूहों में गणना हॉलों में निर्धारित सीमा रेखा तक ले जाने के लिए नियुक्त सहायक नोडल अधिकारी द्वय डॉ. बबीता राठौर, डिप्टी कलेक्टर, जिला कार्यालय नर्मदापुरम तथा सुश्री रश्मि देशमुख, संयुक्त संचालक जनसंपर्क नर्मदापुरम के मार्गदर्शन में कार्य करने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गई है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम ने बताया है कि उक्त कार्य के लिए विधानसभा क्षेत्र 136- सिवनीमालवा एवं 137- होशंगाबाद के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिलाएवं बाल विकास ललित डेहरिया संपर्क नंबर 9425175811 तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 138-सोहागपुर एवं 139-पिपरिया के लिए प्रबंधक उद्योग विभाग गुंजन जैन संपर्क नंबर 8878232727 की ड्यूटी लगाई गई है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना दिनांक 04.06.2024 को
June 03, 2024
0
भोपाल/ नर्मदापुरम दिनांक 03/ 6/ 2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) नर्मदापुरम लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना दिनांक 04.06.2024 को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई) नर्मदापुरम में संपन्न की जावेगी। गणना हेतु चिन्हित हॉलों में मीडिया कर्मियों को छोटे-छोटे समूहों में गणना हॉलों में निर्धारित सीमा रेखा तक ले जाने के लिए नियुक्त सहायक नोडल अधिकारी द्वय डॉ. बबीता राठौर, डिप्टी कलेक्टर, जिला कार्यालय नर्मदापुरम तथा सुश्री रश्मि देशमुख, संयुक्त संचालक जनसंपर्क नर्मदापुरम के मार्गदर्शन में कार्य करने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गई है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम ने बताया है कि उक्त कार्य के लिए विधानसभा क्षेत्र 136- सिवनीमालवा एवं 137- होशंगाबाद के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिलाएवं बाल विकास ललित डेहरिया संपर्क नंबर 9425175811 तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 138-सोहागपुर एवं 139-पिपरिया के लिए प्रबंधक उद्योग विभाग गुंजन जैन संपर्क नंबर 8878232727 की ड्यूटी लगाई गई है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।