केसला विवादित जमीन की नपाई करने पहुंचे पटवारी की पिटाई।
June 27, 2024
0
भोपाल नर्मदापुरम।दिनांक 27/ 6/ 2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) नर्मदापुरम के केसला में पटवारी की पिटाई विवादित जमीन की नपाई करने पहुंचे पटवारी को पीटा इटारसी हरिपुरा गांव में रहने वाले विवादित जमीन की नपाई करने गांव पहुंचे पटवारी के साथ और अन्य स्टाफ भी था शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए मारपीट करने का मामला केसला थाने पहुंचा है। दांडीवाड़ा में पदस्थ पटवारी हर्ष गुप्ता के साथ कालीकिशोर भलावी ने गाली गलौज करते हुए मार पीट और जान से मारने की धमकी दी। पटवारी गुप्ता ने बताया वे विवादित जमीन की नपाई करने गांव आया था। उसी समय यह घटना हुई। पटवारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट की घटना पर एफआईआर दर्ज कर ली है।