भोपाल नर्मदापुरम।दिनांक 4/ 7/ 2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) नहीं मिल रहे आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस, भटक रहे लोग समस्या का समाधान नहीं कर पाया आरटीओ, हर दिन कार्यालय के चक्कर लगा रहे सैकड़ों लोग परिवहन कार्यालय से लाइसेंस कार्ड, आरसी मिलना अब भी आसान नहीं, सैकड़ों उपभोक्ता अपने आरसी और लाइसेंस समय पर न मिलने पर अब भी परिवहन कार्यालय के चक्कर लगाकर निराश लौटते हैं। आरसी, लाइसेंस का रोना बीते कई दिनो से बरकरार है। लोगो का कहना है कि अधिकारी इन कार्डों के बनने में जो स्टेशनरी उपयोग होती है उसकी कमी बताते हैं साथ ही समय पर फाईले कम्पलीट नही हो रही है, लेकिन इस समस्या का स्थाई समाधान कब होगा इसका उत्तर किसी के पास नहीं है ? पीड़ित लोगों का कहना है कि बीते कई दिनो में विभाग से केवल आश्वासन मिल रहा है इसकी वेटिंग हर माह बढ़ती रहती है। अभी आरसी और लाइसेंस को लेकर वेटिंग बताई जा रही है।
नियम कहता है सात दिन के अंदर मिले सभी तरह के प्रमाणित दस्तावेज यदि प्रस्तुत कर दिए कि डाक्यूमेंट वेरिफाई करने के बाद 7 दिनों के अंदर लेकिन यहाँ नियम के ठीक विपरीत हालात हैं। लोग निराश होकर लौट रहें, कई फरयादी तो लाइसेंस न होने के बाद रास्तों पर चालान कटवाकर लाईसेंस मिलने का इंतजार करते रहते हैं। परिवहन कार्यालय में हर दिन दर्जनों लोग चक्कर लगाने के बाद निराश लौटते हैं। कब मिलेगा लाईसेंस ? आखिर लोग चेकिंग में कब तक जेब कटवाते रहेगे ? जुर्बाना,चालान कब तक ? जिला प्रशासन इस और कब देगा ध्याान ? मजबूर लाचार सिर्फ जुर्बाना कटवाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नही ?