भोपाल नर्मदापुरम।दिनांक 12 7/ 2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) नन्हे हाथी विक्रम की मृत्यु के सटीक कारणो का कारण आज तक मिडिया और जनमानस से छुपा कर क्षेत्र संचालक एवम उप संचालक ने बताया की बहुअंग विफलता ,आंतरिक रक्त सत्वा से हाथी की मौत हुई!
हाथी की मौत से हुई I पर्यावरणविद , मिडिया जनमानस से हाथी की मौत का विचलित करने के वन विहार से सन 2023 लाए 6 माह के [जो अब 2 वर्ष का ]
छोटे बाघ शावक को जंगल मे छोड़ने की योजना बनाई गई!
विचारणीय महत्वपूर्ण बात यह है कि शावक का मेडिकल जांच नही कराई न ही चिकित्सक से अभिमत लिया गया स्टाफ का बात नही सुनी
बाध अभी जंगल से चिरपरिचित नही था न वह खुद से शिकार कर पा रहा था
ईटारसी के चिकन शाप से उसका खाना मगया जा रहा था
मालिनी सुपलई मे 2 नर बाध की टेरीटरी से शावक को खतरे को भी ध्यान मे नही रखा
जाकर अघिकारीयो ने आपने
अपनी वरिष्ठा ओर अनुभव के आधार पर बाघ छोड़ने के आदेश दिए