भोपाल नर्मदापुरम।दिनांक 12 7/ 2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) आरटीओ ऑफिस में दोपहर अचानक 150 से ज्यादा लोगों ने एक साथ पहुंचकर आरटीओ कार्यालय गेट पर प्रदर्शन किया आरटीओ ऑफिस में वहां एजेंट मालिकों ने विरोध करना शुरू कर दिया लोगो का कहना है की गाड़ियों में फिटनेस चेकिंग ट्रांसफर के नाम पर लोगों को बुलाना,अवैध वसूली करना वही साथ ही प्राइवेट कर्मचारी के द्वारा ड्राइविंग कार्ड देने के नाम पर अवैध वसूली खुलेआम चल रही है जिसके चलते आरटीओ कार्यालय के बाहर सारे एजेंट एकत्रित हो गए और उच्च अधिकारी को अपनी समस्या अवगत कराने के लिए गुहार लगाते रहे देखना है आगे क्या होता है? लोगों का कहना है कि आरटीओ का ड्राइवर जो कार्डों की उगाई करता हैं खुले आम पैसों की मांग करता है 8-8 दिन फाइल क्लियर नहीं करना अन्य समस्याओं, तानाशाही को लेकर परेशान होकर आज उन्होंने अपनी आवाज उठाई .....
RTO कार्यालय नर्मदापुरम से आ रही बड़ी खबर.
July 12, 2024
0