भोपाल /नर्मदापुरम दिनांक 1/9/2024 (छगन कुशवाहा पिपरिया) पिपरिया सरकारी अस्पताल में जिला अस्पताल स्टाफ के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया किया गया शिविर में रक्तदाताओं ने अपना रक्तदान किया जिसमें उनके सहयोग से 20 यूनिट रक्त हुआ जमा हुआ । अमृत सेवा समिति शहर में लगभग 15 - 20 वर्षों से जन सेवा के लिए समर्पित है समिती के सुखदेव सिंह कालोटी ने बताया कि लम्बे समय से जिले व नगर में रक्तदान शिविर नहीं लगने तथा ब्लड की मांग अधिक होने की वजह से समूचे जिले में रक्त की आपूर्ति बाधित हो रही है। जिससे आपरेशन वाली महिलाएं एवं सिकिल सेल के मरीजों को समय पर ब्लड नही मिल पा रहा है। जरूरत मंद मरीज बहुत परेशान हो रहे हैं। इसी आवश्यकता को देखेते हुए अमृत सेवा समिति के द्वारा शुक्रवार को सिविल अस्पताल में बीएमओ डॉ.ऋचा कटकवार व जिले की टीम के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान सिविल का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। शहर के 20 सेवाभावी सदस्यो ने अपना रक्तदान किया। रक्तदाताओ ने बताया उनका रक्त किसी जरूरतमंद के काम आए इस से बड़ा दूसरा सेवा कार्य नही है। बीएमओ ने कहा रक्तदान से कोई कमजोरी नही आती, यह केवल भ्रांति है। रक्त देने शरीर पर कोई विपरीत असर नहीं पड़ता। समिति ने जाताया आभार अमृत सेवा समिति ने सभी रक्तदाताओं जिला अस्पताल और सिविल अस्पताल की टीम का सहयोग के लिए आभार जताया।
पिपरिया जन सेवा में समर्पित अमृत सेवा समिति ने किया रक्तदान शिविर आयोजित।
August 31, 2024
0
Tags