भोपाल /नर्मदापुरम दिनांक 2/9/2024 (छगन कुशवाहा पिपरिया) पिपरिया चिन्ताहरण हनुमान मंदिर, आनंद बाग ने निकाली भव्य शोभायात्रा बाबा महाकाल शाही पालकी पर और आकर्षणका केन्द्र रहे । उज्जैन के बाबा महाकाल आ गये नगर पिपरिया मे उज्जैन की तर्ज पर निकाली शोभायात्रा पहली झांकी गजराज पर महाकाल सरकार जो आकर्षण का केन्द्र रहे । घोड़े पर ध्वज पताका गाजेबाजे के साथ शाही पालकी सवारी मे बाबा महाकाल चले नगर में भ्रमण को प्रारंभ रिपटा मंदिर सांडिया रोड से यात्रा प्रारंभ होकर मंगलवारा चौराहे ओर बाबा के स्वागत मे पूरा शहर एकता दुर्गा उत्सव समिति ,विश्व हिंदू परिषद,जय माता दी दुर्गा उत्सव समिति, नवयुवकों द्वारा भोले सेवक समिति बारह वाले सोनी के कार्नर पर किया स्वागत ,सांसद कार्यालय से भी और आगे अमृतसेवा,जलसेवा,समिति ने हिन्दूउत्सव समिति ,पिपरिया विधायक ,बीजेपी सदस्य कार्यकर्ताओं ने,स्टेशनरोड नवयुवक दुर्गा मंडल ,नगर व्यापारीयों ने , सिमेंट रोड पर अंतरराष्ट्रीय पुष्टीमार्गी वैष्णव परिषद के तत्वावधान वल्लभसुखधाम से बाबा महाकाल की शोभायात्रा को ऊमर वाले दादा भोलेनाथ के सेवकों के और युवा मोर्चा, टेंट ऐसोसिएशन ने भी सभी जगह बाबा महाकाल के भक्तों का फूल मालाओं फल दूध ठंडा पानी से भरपूर वंदन अभिनंदन हर्षोल्लास से स्वागत किया । शोभायात्रा
रिपटा मंदिर सांडिया रोड से यात्रा प्रारंभ होकर मंगलवारा चौराहा के रास्ते होते हुए गल्ला मंडी होकर श्री चिन्ताहरण हनुमान मंदिर, आनंद बाग मे पूजन अर्चन महाआरती होकर प्रसादी वितरण हुई ।