Type Here to Get Search Results !

हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की लाडले लड्डू गोपाल के जन्मदिन पर पिपरिया शहर में बड़े धूमधाम से निकाली शोभायात्रा।

भोपाल/नर्मदापुरम /पिपरिया ।दिनांक 27/ 8/ 2024 ( छगन कुशवाहा पिपरिया) पिपरिया अंतरराष्ट्रीय पुष्टीमार्गी वैष्णव परिषद के तत्वावधान में शोभायात्रा निकाली गई । जन्माष्ठमी के अवसर पर बल्लभ सुखधाम सीमेंट रोड पर प्रातः से देर रात्रि तक कार्यक्रमों का सिलसिला चलता रहा । जिसमें भारी तादाद में वैष्णवजन व भक्तजन शामिल हुए। श्रीबल्लभजनसेवा समिति, अंतराष्ट्रीय पुष्टीमार्गीय वैष्णव परिषद के बेनरतले बल्लसुखधाम में प्रातः मंगल आरती, पंचामृतदर्शन, ध्वजारोहण, तिलकदर्शन हुए वही शाम 5 बजे बल्लभ सुखधाम से विशाल शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में महिलाएं मंगल कलश लेकर चल रही थी। इस दौरान रंग भजन मंडली के सदस्यों ने ठाकुर जी के जन्मोत्सव पर मंगल भजन गाए। इस दौरान भगवान के विभिन्न स्वरूपों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। यात्रा के दौरान नगर के अनेक स्थानों पर भगवान का पूजन किया गया।  जो कि , शोभापुर रोड तिराहे से मंगलवारा बाजार, मंगलवारा सुभाष चौक, दुर्गा मंदिर धार्मिक न्यास से पूजन कर  आनंद बाग, साडि़या रोड शोभापुर रोड, सीमेंट रोड होते हुए अपने स्थान सुखधाम पहुंची। 

इस दौरान वैष्णव भक्तो में विशेष ही उत्साह था। जगह- जगह शहर में स्वागत द्वार बनाये । 

लड्डू गोपाल का विशेष श्रृंगार किया गया। शहर के प्रमुख बड़ा मंदिर, बल्लभ सुखधाम, रामजानकी मंदिर, रिपटा मंदिर में भगवान के प्रत्येक घरों में विशेष श्रृंगार व पूजन अर्चन कर माखन मिश्री, पंजरी आदि का भोग लगाकर भक्तों को प्रसादी बांटी गई,   शोभायात्रा भ्रमण कर बल्लभ सुखधाम पहुंची जहां दर्शन आरती पूजन व प्रसादी के बाद शोभायात्रा का समापन हुआ। 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.