भोपाल/ग्वालियर।दिनांक 29/ 8/ 2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) /ग्वालियर पिछले काफी समय से जनसंपर्क कार्यालय ग्वालियर द्वारा कुछ पत्रकारों की उपेक्षा की जा रही थी जनसंपर्क अधिकारी को बार-बार समझाने के बाद भी उनके द्वारा कोई तब्ज्जो नहीं दी जा रही थी इस बात से नाराज होकर आज पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचकर कलेक्टर महोदय डॉ 0 श्रीमती रुचिका चौहान से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया उन्होंने उपसंचालक जनसंपर्क अधिकारी मधु सोलापुरकर को बुलाकर पत्रकारों के साथ बैठकर विशेष रूप से चर्चा कर जनसंपर्क उप संचालक मधु सोलापुरकर को आदेशित किया कि पत्रकारों की जो भी समस्या हो उनको जल्द से जल्द निराकरण करें आज पत्रकारों ने रविंद्र पवैया देवेंद्र शर्मा एवं शाहनवाज खान राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा ग्वालियर प्रभारी कमल सिंह कुशवाह के नेतृत्व में कलेक्टर श्रीमती चौहान को ज्ञापन सोंपा आज मुलाकात करने वाले पत्रकारों में सागर शर्मा आलोक सक्सेना विनोद गुप्ता राजकुमार शर्मा अशोक सोनी सहित लगभग 40 पत्रकारगण मौजूद थे।