डेंगू सावधान!
भोपाल/नर्मदापुरम।दिनांक 29/ 8/ 2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) नर्मदापुरम//तहसील डोलरिया स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी बीमारियां रुकने का नाम नहीं ले रही है,तहसील डोलरिया में डेंगू के मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं बारिश के मौसम में जगह.जगह पानी का जमाव हो रहा है जिससे डेंगू,मलेरिया बीमारियां बढ़ रही हैं,स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लार्वा समाप्त करने के लिए गॉव व आसपास के क्षेत्रों में विभाग द्वारा कोई ठोस कदम समय पर नही उठाये गये हे जिसके कारण बीमारी अपना पैर पसार रही है दवाइयों का छिड़काव नही होने से भी मरीजो की संख्याा में इजाभा हो रहा है। आने वाले दिनों में डेंगू के और मामले सामने आ सकते हैं ? मानसून अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि बिमारियों का प्रकोप फ़ैल गया है, डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है कई जगहों पर डेंगू की ख़बरें सामने आ रही है, डोलरिया तहसील से लगे गॉव व आस पास के क्षेत्रो में भी डेंगू का खतरा बढा रहा है।....