Type Here to Get Search Results !

नर्मदापुरम तहसील माखननगर,डोलरिया में डेंगू का कहर डेंगू ने पैर पसारे ।

 

भोपाल/नर्मदापुरम।दिनांक 31/ 8/ 2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) नर्मदापुरम//जिले के ब्लॉक के गाँव में डेंगू , बुखार के मरीज मिलने से हड़कम्प मचा हुआ हैं। डेंगू मरीज मिलने से लोग दहशत में आ गए हैं । यहाँ करीब आधा दर्जन मरीज बीमारी से पीड़ित हैं ।पिछले एक महीने पहले स्वच्क्षता सप्ताह मनाया गया था । तहसील मुख्यलयों के साथ साथ गाॅवो में सफाई होनी थी मगर  स्वास्थ्य विभाग पूरे  तहसील माखननगर, डोलरिया एवं अन्य गावों के अलावा जिले में शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र होगा, जहाँ डेंगू के मरीज नहीं मिल रहे हों। उधर इन बीमारियों को रोकने के लिए प्रशासन दवा छिड़काव और साफ- सफाई का दावा तो कर रहा है, लेकिन हकीकत में डेंगू और मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारी मिलने से लोगो में दहशत फैल रही है लाखों का बजट, छिड़काव का अता-पता नहीं, संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास हर साल लाखों का बजट होता है। शहर के साथ साथ माखननगर, डोलरिया जैसे क्षेत्रो के साथ साथ हर तरफ संक्रामक बीमारियाँ फैल रही हैं क्या प्रशासन इस ओर गंभीरता से ध्यान देगा ? या फिर डेंगू की चपेट में पूरा जिला संक्रमित हो जायेगा ?  

वही दूसरी तरफ नर्मदापुरम् के अटल पार्क के गार्डन के फुहारा के पानी में लगी काई, ,महीनों से भरे जमा पानी में बिलबिला रहे लार्वा सफाई के अभाव में काई जमी है, डेंगू-मलेरिया के लार्वा पनप रहे। संभागीय मुख्यालय के कार्यलय के साथ साथ अधिकारीयो के बंगले भी हैं कही लापरवाही भारी न पड़ जाये। 

शहर को डेंगू और मलेरिया परोस रहा ? क्या जिला प्रशासन और विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को इससे कोई सरोकार नहीं है ? आखिर प्रशासन कब लेगा सुध ?

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.