नर्मदापुरम 11/09/2024 जिला नर्मदापुरम सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न का अवैध परिवहन करने की गुप्त सूचना प्राप्त होने पर जिला आपूर्ति नियंत्रक जिला नर्मदापुरम ज्योति जैन सिंघई के निर्देशन में खाद्य विभाग के संयुक्त दल (दिनेश कुमार अहिरवार सहायक आपूर्ति अधिकारी एवं मीनाक्षी दुबे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी) द्वारा इटारसी रोड डबल फाटक नर्मदापुरम पर लोडिंग ऑटो वाहन क्र. MP05 LA1968 को रोककर जॉच की गई। जॉच के दौरान वाहन में प्लास्टिक के बारदाने में खाद्यान्न रखा पाया गया, जिसकी जाँच करने पर बोरियो में चावल होना पाया गया। जॉच दल द्वारा वाहन को पुलिस थाना देहात नर्मदापुरम में लाया जाकर मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन के गुणवत्ता निरीक्षक अनित यादव से वाहन में रखे चावल का गुणवत्ता परीक्षण कराया गया। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उक्त चावल फोर्टीफाईड चावल है, जिसका वितरण सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत शासकीय उचित मूल्य दुकानों से, एनएफएसए के पात्र परिवारों को किया जाता है। वाहन चालक कैलाश केवट द्वारा बताया गया कि उक्त चावल साहू गल्ला किराना ग्वालटोली नर्मदापुरम के मालिक राजा साहू द्वारा भाडे पर वाहन में लोड कराकर इटारसी मंडी भेजा जा रहा था। तत्पश्चात जॉच दल द्वारा वाहन चालक कैलाश केवट से वाहन में उपलब्ध चावल 1242 कि. ग्राम (23 बोरियों में) तथा वाहन को जप्त कर प्रकरण तैयार किया गया जप्त सामग्री की कुल कीमत 131000/- रुपये है। वाहन चालक कैलाश केवट एवं साहू गल्ला किराना ग्वालटोली नर्मदापुरम के मालिक राजा साहू के विरुद्ध सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 के तहत प्रकरण न्यायालय कलेक्टर जिला नर्मदापुरम के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा।
गरीबों के गले का निवाला अवैध रूप से बिकने जा रहा था इटारसी मंडी जिला आपूर्ति नियंत्रक ज्योति जैन सिंघई की सूझबूझ से नर्मदापुरम डबल फाटक पर रुपये131000/- का चावल ऑटो सहित जप्त किया गया।
September 11, 2024
0