भोपाल /नर्मदापुरम 12/9/2024 (छगन कुशवाहा पिपरिया) /नर्मदापुरम पिपरिया राधाष्टमीः गुर्जर समाज ने रिपटा मंदिर से निकाली शोभायात्रा; जगह-जगह हुआ स्वागत बुधवार को नगर में राधा जन्मोत्सव पर्व पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हुए। राधा कृष्ण रिपटा मंदिर से शाम को शोभा यात्रा चल समारोह निकाला गया। राधाष्टमी पर गुर्जर संरक्षण समिति, गुर्जर विकास समिति और युवा गुर्जर समिति के संयुक्त तत्वाधान में शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भगवान कृष्ण राधा रानी की भव्य झांकी को शामिल किया गया था। रिपटा मंदिर सांडिया रोड से प्रारंभ होकर शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुये मंगलवारा चौक पहुंची। जगह जगह स्वयंसेवी संस्थाओं ने पुष्प वर्षा से शोभायात्रा का स्वागत किया। विभिन्न समाज सेवी समितियों ने भी गुर्जर समाज की शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां को शामिल किया गया था। ट्रैक्टर-ट्रॉली पर नृत्य करते कलाकार और भजन मंडलियों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
गुर्जर भवन में आरती से हुआ समापन
शोभापुर रोड का भ्रमण कर शोभायात्रा गुर्जर भवन हथवांस पहुंची। जहां पूजन, आरती और प्रसादी वितरण से शोभायात्रा का समापन हुआ।