भोपाल /नर्मदापुरम 10/9/2024 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम अगले 24 घंटों में नर्मदापुरम में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने के साथ अत्यधिक भारी बारिश (204.5 मिमी से अधिक) होने की संभावना है।
[सूचना तवा बांध
आज 10/09/24 रात्रि 7.30बजे तवा बांध का लेवल 1165.40फिट हो गया है*, Live capacity =1908mcm, पर 98% जल भराव हो गया है।जल भराव क्षेत्र में वर्षा एवम गवर्निंग लेवल को देखते हुए बांध के 3 गेटों को 5 फिट ऊंचाई तक खोलकर 737* घन मीटर/सेकण्ड जल 8बजे से छोड़ा जावेगा। सर्व साधारण से तवा एवम नर्मदा नदी के तट से दूरी बनाए रखने का अनुरोध हैं।
कार्यपालन यंत्री
तवा परियोजना संभाग
इटारसी।