Type Here to Get Search Results !

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भोपाल विभाग द्वारा आईपीएस राहुल लोढ़ा के हिंदू विरोधी व्यवहार को देखते हुए उनकी सेवाएं समाप्त करने की मांग करते हुए किया विरोध प्रदर्शन।

 

भोपाल 14/9/2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल)  आज दिनांक 13 सितंबर 2024 विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल भोपाल विभाग के नेतृत्व में  आईपीएस राहुल लोढ़ा का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए गए एवं आईपीएस राहुल लोढ़ा ने वर्तमान में रतलाम जिले के एसपी रहते हुए वहां पर गणेश प्रतिमा पर हुए पथराब में पथराव करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई न करते हुए , गणेश समिति और हिंदू समाज के लोगों पर कार्रवाई की,  लाठी चार्ज किया , इसमें एक हिंदू  घायल हुआ इसकी मृत्यु भी हो गई । इस घटना से सिद्ध होता है कि आईपीएस राहुल लोढ़ा की मानसिकता हिंदू विरोधी है,  पूर्व में भी कई घटनाक्रम जहां यह प्रशासनिक सेवा में रहे हुये देखने में आया है कि यह अपनी हिंदू विरोधी मानसिकता सदैव दिखाते हैं ।

उदाहरण के तौर पर-

1. ग्वालियर में पदस्थ रहते हुए उन्होंने हिंदू समाज हिंदू कार्यकर्ताओं पर बिना किसी प्रकरण के केस दर्ज किया मारपीट की इसका विरोध संपूर्ण हिंदू समाज ने ग्वालियर में 2 महीने तक किया था

2. गुना में एसपी रहते हुए भी इन्होंने हिंदू समाज हिंदू कार्यकर्ताओं पर छोटे से घटनाक्रम में गंभीर मारपीट की गई इन्हीं के निर्देशन मैं ।3.   बुरहानपुर में भी रहते हुए भी उनकी गतिविधियां हिंदू विरोधी हिंदू समाज विरोधी, हिंदुओं को टारगेट करने वाली, हिंदू कार्यकर्ताओं को टारगेट करने वाली रही है और

 वर्तमान विषय रतलाम आप के सामने है जहां पर अपने स्वयं इनको रात को 12:00 बजे एसपी पद से ट्रांसफर कर भोपाल रेलवे भेजा है ।

 इनका संपूर्ण व्यवहार और मानसिकता इन सब प्रकरणों से सिद्ध होती है कि राहुल लोढ़ा हिंदू समाज, हिंदू कार्यकर्ता , हिंदू संगठन विरोधी ही व्यवहार दिखाते हैं और यह सद्भावना और संविधान विरोधी है, किसी एक पक्ष के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर कार्य करने वाला प्रशासनिक अधिकारी कभी भी निष्पक्ष होकर कार्य नहीं कर सकता इसी कारण इनकी शासकीय सेवाएं समाप्त की जाए अन्यथा जहाँ ये पोस्टिंग लेने की कोशिश करेंगे वहां विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल इनका कड़ा विरोध करेगा, विरोध प्रदर्शन मे प्रान्त संघठन मंत्री सुरेंद्र सिंह जी, प्रान्त सह संयोजक अवदेश तिवारी, प्रान्त सह संन्योजक लोकेन्द्र मालवीय,विभाग मंत्री जीवन शर्मा, विभाग संयोजक दिनेश यादव, विभाग सह संयोजक अभिजीत सिंह एवं 6 जिले के जिला मंत्री एवं जिला संयोजक सहित जिला एवं प्रखंड के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

                                                                           विज्ञापन



Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.