भोपाल /नर्मदापुरम 13/9/2024 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम/ पिपरिया मंगलवारा पुलिस थाने में आज दिनांक 12 सितंबर गुरूवार को आगामी त्यौहार जैसे डोल ग्यारस, गणेश प्रतिमाएं विसर्जन, ईद को लेकर शाम के समय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, इस आयोजित बैठक में पीली मिट्टी रहेगी ।वर्जित, गणेश विसर्जन शाम 5 बजे से पहले किया जायेगा, डीजे की आवाज में रहेगी ।वाल्यूम कम विसर्जन चल समारोह में फूहड़ता गानों पर रहेगा प्रतिबंध, कोई भी मादक पदार्थों का सेवन नहीं करेगा, विधुत व्यवस्था सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई..
इस बैठक में एसडीएम अनीशा श्रीवास्तव , तहसीलदार वैभव बैरागी,एसडीओपी मोहित कुमार यादव, मंगलवारा थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी, स्टेशन रोड थाना प्रभारी विजय सनस, नपा अध्यक्ष श्रीमति नीना नवनीत नागपाल, सीएमओ रवि प्रसाद नायक, बीएमओ ऋचा कटकवार, सहित बिजली विभाग, नपा के अधिकारी कर्मचारी , गणमान्य नागरिक, गणेश पंडाल समिति सदस्य, मुस्लिम कमेटी, सदस्य मौलाना भी शामिल रहे।
विज्ञापन